Bareilly News: प्रेमी से पत्नी की हत्या कराने वाली मन्नत उर्फ निधि गिरफ्तार, भेजी गई जेल

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाली प्रेमिका मन्नत सैनी उर्फ निधि को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में मन्नत ने कबूल किया कि उसे डर था कि कहीं ओमसरन उसे छोड़ न दे, इसी वजह से उसने पत्नी को रास्ते से हटाने का दबाव बनाया।

घटना बुधवार रात की है, जब बदायूं सीमा क्षेत्र के गांव कंथरी निवासी ओमसरन ने अपनी पत्नी अमरवती की निर्मम हत्या कर दी। वह उसे पूर्णागिरी दर्शन कराने के बहाने ले गया और लौटते समय सुनसान रास्ते में धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने कहानी गढ़ी कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने अमरवती की जान ले ली।

यह भी पढ़े - इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और पूर्व प्रधानाचार्य में मारपीट, पुलिस तक पहुंचा मामला

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। खुलेआम हुई इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी, खासकर तब जब जिले में ड्रोन चोरों की अफवाहें पहले से लोगों में डर का माहौल बना रही थीं।

पुलिस को ओमसरन की कहानी पर संदेह हुआ। जब उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई तो मन्नत नाम की महिला से लगातार बातचीत के साक्ष्य मिले। इसके बाद जब ओमसरन से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पूछताछ में सामने आया कि ओमसरन का प्रेम-प्रसंग बरेली की मन्नत सैनी उर्फ निधि से चल रहा था। मन्नत पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है, लेकिन वह अपने पति से अलग रह रही है। ओमसरन उससे शादी करना चाहता था, मगर उसकी पत्नी अमरवती आड़े आ रही थी।

प्रेमिका मन्नत ने शर्त रखी कि या तो वह अपनी पत्नी को छोड़ दे या रास्ते से हटा दे, तभी शादी संभव होगी। ओमसरन ने मन्नत को पाने के लिए अमरवती की हत्या की साजिश रची और उसे पूर्णागिरी दर्शन के बहाने ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही ओमसरन की फर्जी कहानी की सच्चाई उजागर कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब शुक्रवार को प्रेमिका मन्नत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मन्नत ने भी हत्या की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.