Hamirpur News: आमने-सामने टकराए डंपर, लगी भीषण आग, दो की जलकर मौत, दो घायल

हमीरपुर, मौदहा: राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर देर रात दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों ट्रकों में सवार चालक और क्लीनर जिंदा जल गए। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में लंबा समय लग गया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथ फिलिंग स्टेशन, छिरका के पास हुई, जहां दो डंपर आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में तुरंत आग लग गई और वे धू-धूकर जलने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: बीएसए के औचक निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली, तीन प्रधानाध्यापक निलंबित, कई शिक्षकों का वेतन रोका

हादसे में दो की मौत, दो घायल

डंपर (UP 32VN 1023) कबरई की ओर गिट्टी लादने जा रहा था, जिसे पंकज (28) पुत्र अंगने लाल, निवासी सिधौली, सीतापुर चला रहा था।

वहीं, दूसरा डंपर (UP 32WM 7271) गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहा था, जिसे कुंवर सिंह (22) निवासी उलरापुर, हसनगंज, उन्नाव चला रहा था।

हादसे में दोनों चालक मौके पर ही जलकर मौत के शिकार हो गए।

वहीं, दो खलासी अनिल (25) पुत्र राजकुमार, निवासी सिधौली, सीतापुर और विकास (25) पुत्र ब्रजराज, निवासी नेवलगंज, हसनगंज, उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने किया यातायात बहाल

हादसे के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालने और यातायात बहाल करने के प्रयास किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.