- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हमीरपुर
- हमीरपुर: शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या का खुलासा, उपनिरीक्षक गिरफ्तार, कार और हथियार बरामद
हमीरपुर: शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या का खुलासा, उपनिरीक्षक गिरफ्तार, कार और हथियार बरामद
UP News : हमीरपुर पुलिस ने बसवारी रोड के पास मिली अज्ञात महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मौदहा पुलिस ने मामले में वांछित आरोपी उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर स्विफ्ट डिज़ायर कार और हत्या में उपयोग की गई लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर केस में धारा 238 BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(V) भी जोड़ी गई है।
13 नवंबर को मिला था महिला का शव
CCTV से मिली बड़ी सुराग
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर कार दिखाई पड़ी। पूछताछ में वाहन स्वामी देवेंद्र ने बताया कि यह गाड़ी आरोपी उपनिरीक्षक अंकित यादव एक दिन पहले ‘निमंत्रण में जाने’ के बहाने लेकर गया था।
आरोपी ने कबूला हत्या का जुर्म
सख्ती से पूछताछ पर अंकित यादव ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कबरई थाने में तैनाती के दौरान किरन से उसकी जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से रिश्ते थे, लेकिन विवाद भी बढ़ने लगे थे। घटना वाले दिन महोबा से मुस्करा जाते समय कार में झगड़ा हुआ।रास्ते में बसवारी रोड पर किरन शौच के लिए उतरी, इसी दौरान उसने कार में रखी लोहे की रॉड से पीछे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को गड्ढे में फेंककर वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
