Gonda News: इंटर कॉलेज प्रबंधक की करंट लगने से मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतौनी डेहरास निवासी और कृषक समाज इंटर कॉलेज छतौनी के प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह (62) की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों के अनुसार, श्रवण कुमार सिंह खेत में जानवरों के लिए चारा काटने गए थे। इस दौरान खेत में गिरे एलटी लाइन के तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र राकेश कुमार सिंह की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की।

यह भी पढ़े - UP News : FIR में 8 दिन की देरी और अब बरामदगी न होना, खीरी पुलिस के गले की फांस

श्रवण कुमार सिंह एक शिक्षाविद्, समाजसेवी और लोकप्रिय व्यक्तित्व के रूप में क्षेत्र में जाने जाते थे। उनकी असामयिक मौत से गांव और कॉलेज परिवार गहरे शोक में डूब गया है।

उनके निधन पर डॉ. जे.पी. सिंह (समाजसेवी एवं डायरेक्टर, धन्वंतरि फार्मेसी अमृतसर), डॉ. ए.के. सिंह (विकास मंच), वासुदेव सिंह, अजय सिंह (राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय किसान यूनियन) सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.