Lakhimpur Kheri News: पत्नी और प्रेमी पर पति को बंधक बनाकर पीटने व चाकू से हाथ गोदने का आरोप

निघासन। लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र के गांव मुर्गहा में एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि पत्नी और प्रेमी ने उसे रस्सी से बांधकर दो दिन तक बंधक बनाए रखा, जमकर पिटाई की और चाकुओं से हाथ गोद डाले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, तिकुनिया कोतवाली के गांव तकियापुर निवासी सर्वेश कुमार (25) की शादी 3 मई 2019 को सावित्री से हुई थी। सर्वेश मजदूरी करने देहरादून जाता है और पत्नी अक्सर मायके रहती है। आरोप है कि 9 अगस्त को जब सर्वेश पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचा तो उसने पत्नी को प्रेमी से बात करते हुए देख लिया। आपत्ति जताने पर पत्नी और प्रेमी ने उसे पकड़कर दरवाजे से बांध दिया और लाठी-डंडों से पीटा।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 साल की बच्ची समेत 5 की मौत, 15 घायल

सर्वेश का आरोप है कि न केवल पत्नी और प्रेमी, बल्कि ससुर और दो सालों ने भी मारपीट की। इसी दौरान पत्नी ने चाकू से उसके हाथ गोद दिए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि ग्राम प्रधान अवधराम ने उसे छुड़ाकर जान बचाई।

घायल सर्वेश को परिजन इलाज के लिए देहरादून ले गए। हालत सुधरने के बाद वह 15 अगस्त को घर लौटा और इसके बाद पुलिस थाने और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

हालांकि, पत्नी सावित्री और उसके परिजनों ने सभी आरोपों को खारिज किया है। सावित्री का कहना है कि पति शराबी है, शादी के सात साल बाद भी उसने परिवार की जिम्मेदारी नहीं निभाई। उसका बेटा ऑपरेशन से हुआ था, लेकिन खर्च का बोझ उसने अकेले उठाया। वहीं, सावित्री के पिता ने कहा कि दामाद शराब पीकर घर आया था और उसी ने खुद अपने हाथ पर चाकू मारा।

ग्राम प्रधान अवधराम ने भी यही कहा कि सर्वेश शराब के नशे में हंगामा कर रहा था, इसलिए ग्रामीणों ने उसे बांधा था और बाद में उन्होंने ही रस्सी खोलकर छोड़ा।

मझगई थानाध्यक्ष राजू राव ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.