लखीमपुर खीरी में बड़ा फर्जीवाड़ा, नकली फर्म के जरिए 2.47 करोड़ के राजस्व का नुकसान

लखीमपुर खीरी। राज्य कर विभाग की कार्रवाई में मोहम्मदी क्षेत्र में पंजीकृत एक फर्जी फर्म का भंडाफोड़ हुआ है। इस फर्म के जरिए 2 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक के राजस्व की चोरी की गई। मामले में राज्य कर खंड-चार के सहायक आयुक्त भानु प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सहायक आयुक्त भानु प्रकाश ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर "सर्वश्री सिंह इंटरप्राइजेज" नाम से फर्म दर्ज है, जिसका स्वामी बलवंत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी मस्तरीपुर लौकी खेड़ा बताया गया है। लेकिन विभागीय टीम की जांच में मौके पर फर्म का कोई अस्तित्व नहीं मिला।

यह भी पढ़े - Ballia News : चैटिंग और अश्लील फोटो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

जांच में सामने आया कि यह फर्म पूरी तरह से नकली थी और इसका इस्तेमाल बोगस खरीद-फरोख्त दिखाकर टैक्स चोरी करने में किया जा रहा था। इसी फर्जीवाड़े के चलते विभाग को 2.47 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

प्रकरण को गंभीर मानते हुए विभाग ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद सहायक आयुक्त भानु प्रकाश ने कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.