Kannauj News: कन्नौज में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, शव रखकर हंगामा, पुलिस से भिड़े परिजन

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के पुंगरा गांव में करंट लगने से संविदा लाइनमैन बृजेश राठौर (24) की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार देर शाम तिर्वा बिजली उपकेंद्र पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और परिजनों के बीच झड़प हो गई, इस दौरान अराजक तत्वों ने पथराव भी किया, जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, लाइनमैन बृजेश राठौर बिजली लाइन की मरम्मत के लिए ‘शटडाउन’ लेकर खंभे पर चढ़े थे। तभी अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई और वे करंट की चपेट में आ गए। उन्हें तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Rampur News : फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पाने का मामला, शिक्षिका समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि सड़क जाम के दौरान परिजन शव हटाने को तैयार नहीं थे। तीन थानों की पुलिस ने जब शव हटाने का प्रयास किया तो परिजनों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। बाद में पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को तितर-बितर किया और करीब तीन घंटे बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया।

इधर, कन्नौज सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने कहा है कि पथराव और उपद्रव में शामिल अराजक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.