China News: मोदी की संभावित चीन यात्रा से पहले आएंगे वांग यी, सीमा विवाद पर होगी अहम बातचीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महीने के अंत में होने वाली संभावित चीन यात्रा से पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से भारत के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि वांग का यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के निमंत्रण पर हो रहा है।

दौरे के दौरान वांग, अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर विशेष प्रतिनिधि स्तर की 24वीं वार्ता करेंगे। इसके अलावा वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वांग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं, ऐसे में उनका यह दौरा और अधिक महत्व रखता है।

यह भी पढ़े - पाकिस्तान में बारिश से तबाही: 32 की मौत, कई लापता

मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने के लिए संभावित चीन यात्रा से ठीक पहले यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों के बीच 2020 के गलवान संघर्ष के बाद से सीमा पर तनाव कम करने और रिश्तों को सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं। पिछले वर्ष बनी कुछ सहमतियों के बाद अब तक कई मुद्दों पर सकारात्मक प्रगति भी हुई है।

भारत लगातार यह कहता रहा है कि सीमा विवाद का स्थायी समाधान आवश्यक है। ऐसे समय में जब अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है, भारत की चीन और रूस से बढ़ती बातचीत को कूटनीतिक दृष्टि से खास माना जा रहा है। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर अगले सप्ताह रूस के विदेश मंत्री से मिलने मॉस्को जाएंगे, जबकि NSA डोभाल हाल ही में रूस यात्रा से लौटे हैं।

मोदी की चीन यात्रा से पहले वांग यी का भारत आना भारत-चीन संबंधों के भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.