- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक अवनीश चंद्र का निधन, घर पहुंचा शव तो मचा कोहराम
Gonda News: सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक अवनीश चंद्र का निधन, घर पहुंचा शव तो मचा कोहराम
 
                                                 गोंडा: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक अवनीश चंद्र मिश्रा का बुधवार देर शाम इलाज के दौरान निधन हो गया। गुरुवार को जब उनका शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। शिक्षक के आकस्मिक निधन पर जिले भर के शिक्षक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
वजीरगंज ब्लॉक के एआरपी घनश्याम मौर्या ने बताया कि अवनीश को लखनऊ के आईकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। गुरुवार को जब उनका शव घर पहुंचा, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई।
शिक्षक संगठनों ने जताया शोक
अवनीश चंद्र मिश्रा टीचर सेल्फ केयर टीम के सह संयोजक भी थे। उनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी और साथी शिक्षक उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
उनके निधन पर टीचर सेल्फ केयर टीम के संयोजक रंजीत सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह सहित कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने गहरा शोक जताया।

 
   
   
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                