Ghazipur News: बीडीओ मनिहारी ब्लॉक को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में 30 जनवरी 2025 को रायफल क्लब, कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा और समग्र शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, एसआरजी और जिला समन्वयकों (समग्र शिक्षा व एमडीएम) ने भाग लिया।

बैठक के मुख्य बिंदु

1. ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा

यह भी पढ़े - Hardoi News: डम्पर ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर पीटा

जिलाधिकारी ने 19 पैरामीटर्स के तहत ब्लॉकवार समीक्षा की और खंड विकास अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम शेड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराएं।

मनरेगा योजना के अंतर्गत विद्यालयों की चहारदीवारी निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

अन्य छोटे निर्माण कार्यों को अगली समीक्षा बैठक से पहले पूरा करने के आदेश दिए गए।

2. विद्यालयों की गुणवत्ता एवं निरीक्षण

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला एवं ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्य प्रत्येक माह कम से कम 5 विद्यालयों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें।

एसआरजी, एआरपी, एवं डायट मेंटर्स को निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, शिक्षण योजना, संदर्शिका एवं शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

कक्षा-कक्ष रूपांतरण योजना में लक्ष्य से पीछे रहने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई और जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए।

3. बीडीओ मनिहारी को कारण बताओ नोटिस

निपुण भारत योजना के तहत डायट प्रशिक्षुओं द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के आकलन की समीक्षा की गई।

मनिहारी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मनिहारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

4. डीबीटी और आधार पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश

डीबीटी पेंडिंग रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बच्चों के आधार पंजीकरण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सभी ब्लॉक कार्यालयों में विशेष शिविर लगाए जाएं।

जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु उप-जिलाधिकारियों को आदेश दिए गए।

5. छात्र प्रोफाइल अपडेट एवं पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण

जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि यू-डायस प्लस पोर्टल पर 2024-25 सत्र के लिए छात्रों की प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो।

जनपद के चयनित 32 पीएम श्री विद्यालयों का प्रत्येक माह अनिवार्य निरीक्षण करने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि निर्माण कार्यों और अन्य योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और विद्यालयों की शैक्षणिक एवं भौतिक स्थिति को सुधारने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

आज का राशिफल 27 अप्रैल 2025: इन राशियों को मिल सकते हैं शुभ समाचार, जानें क्या कहती हैं सितारों की चाल आज का राशिफल 27 अप्रैल 2025: इन राशियों को मिल सकते हैं शुभ समाचार, जानें क्या कहती हैं सितारों की चाल
मेष: आज का दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। किसी से अपनी गोपनीय बातें साझा न करें। यात्रा में परेशानी हो...
Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.