Badaun News: ससुराल में मिला युवक बेसुध, इलाज के दौरान मौत; परिजनों ने लगाया जहर देने का आरोप

उसहैत। बदायूं जिले में ससुराल गए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह गांव की पुलिया के पास बेसुध मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर खाने में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

थाना उसहैत क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी राजू (26) की ससुराल उसावां थाना क्षेत्र के अंदनपुर गांव में है। सोमवार को वह पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन कुछ देर बाद गांव के बाहर पुलिया के पास बेहोश मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : सोनवानी और बिगही में तिरंगा यात्रा का आयोजन

परिजनों का कहना है कि राजू और उसकी पत्नी सविता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी छह महीने से मायके में रह रही थी। पुलिस कई बार दोनों के बीच समझौता करा चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.