Varanasi News: BHU में MBBS छात्रा से छेड़छाड़, नशे में धुत तीन पूर्व छात्र गिरफ्तार

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में मंगलवार तड़के MBBS की एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन पूर्व छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह जानकारी काशी क्षेत्र के डीसीपी गौरव बंसवाल ने दी।

घटना करीब सुबह 3:30 बजे की है, जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ पुस्तकालय से छात्रावास लौट रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने कथित रूप से उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ और मारपीट की कोशिश की।

यह भी पढ़े - Kanpur Double Murder: लूट के बाद किन्नर और भाई की बेरहमी से हत्या, अलमारी टूटी, सामान बिखरा मिला

पीड़िता की सहेली द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया। डीसीपी बंसवाल ने बताया कि तीनों आरोपी BHU के पूर्व छात्र हैं और नशे में धुत थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.