घर लौटने से पहले चला गया जवान, पीआरवी में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

लखनऊ। यूपी पुलिस की डायल-112 (पीआरवी) यूनिट में तैनात सिपाही दीपक कुमार (36) की सोमवार सुबह अचानक सीने में दर्द उठने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। रक्षाबंधन के बाद घर जाने की तैयारी कर रहे दीपक के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

घटना माल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, आगरा जनपद के ईदगाह बस स्टैंड निवासी दीपक कुमार, रहीमाबाद थाने की डायल-112 टीम में तैनात थे और माल कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गली स्थित एक किराए के मकान में रहते थे। सोमवार सुबह अचानक सीने में तेज दर्द होने पर वह खुद मोटरसाइकिल से सीएचसी माल पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने के मात्र 10 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - लखनऊ: जल्द शुरू होगी आयुष डॉक्टरों की भर्ती, डीएम ने बनाई चार सदस्यीय कमेटी

मृतक के भाई राहुल ने बताया कि पिता के निधन के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी दीपक के कंधों पर थी। उन्होंने शादी नहीं की थी और रक्षाबंधन के बाद घर आकर लड़की देखने का विचार था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

सूचना पाकर इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद, सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे और डायल-112 इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.