लखनऊ : इस महीने उचित दर दुकानों पर नहीं मिलेगा राशन, कार्डधारक भटकते रहे

लखनऊ। राजधानी में इस माह उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण नहीं होगा। कारण यह है कि अगस्त माह का राशन पिछले महीने ही एडवांस में बांट दिया गया था। बड़ी संख्या में राशन कार्डधारकों को इस बात की जानकारी नहीं है, जिसके चलते वे इस माह भी राशन लेने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं या कोटेदारों को फोन कर जानकारी मांग रहे हैं।

आपूर्ति विभाग ने जुलाई में दो बार राशन वितरण किया था, जिसमें अगस्त का कोटा भी पहले ही दे दिया गया था। 31 जुलाई तक अधिकांश कार्डधारकों को राशन मिल चुका था। लेकिन कई लोगों को यह लगा कि अब हर महीने दो बार राशन मिलेगा। 10 अगस्त बीतने के बाद भी वितरण शुरू न होने पर लोग दुकानों का रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें बंद दरवाजे मिल रहे हैं।

यह भी पढ़े - घर लौटने से पहले चला गया जवान, पीआरवी में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत

जिला आपूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि अगस्त माह का राशन जुलाई में ही वितरित कर दिया गया है, इसलिए इस महीने उचित दर की दुकानों पर वितरण नहीं होगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.