Ghaziabad News : दुष्कर्म पीड़िता से मांगी रिश्वत, एमएमजी अस्पताल प्रशासन केस दबाने में जुटा

शुक्रवार को चार युवकों पर एक छात्रा ने अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता के परिवार वाले मेडिकल कराने के लिए गाजियाबाद स्थित जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे...

Ghaziabad News : गाजियाबाद में दुष्कर्म पीड़िता से रिश्वत मांगने का मामला सामने आ रहा है। शुक्रवार को चार युवकों पर एक छात्रा ने अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता के परिवार वाले मेडिकल कराने के लिए गाजियाबाद स्थित जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने पीड़िता की आयु कम दिखाने के लिए सेवा शुल्क की मांग की। परिजनों ने मौके पर भाजपा नेता को बुलाया और जमकर हंगामा किया। अब एमएमजी अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।

जानें पूरा मामला

वेब सिटी थाना क्षेत्र में चार युवकों पर एक छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया, जिसके बाद परिजन पीड़ित छात्रा को लेकर मेडिकल के लिए जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे। यहां एक्स-रे विभाग में तैनात स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को बताया कि छात्रा की उम्र एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार अधिक है। छात्रा की उम्र कम दिखने के लिए उन्हें रिश्वत देनी होगी। जिसके बाद परिजनों ने मौके पर भाजपा नेता को बुला लिया और जमकर हंगामा किया। हंगामा के कारण एक्स-रे विभाग में लगभग एक घंटे तक काम बाधित रहा।

यह भी पढ़े - Mau News: घर में लगी आग से 1 साल के बच्चे की मौत, 8 बकरियां भी जलकर राख

मामले को दबाने की कोशिश

भाजपा नेता ने इस प्रकरण की मौखिक शिकायत अस्पताल के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी से की। जिसके बाद मामले को शांत कर छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पुलिस को सौंप दी गई। इस मामले में अस्पताल के सीएमएस मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि आयु का निर्धारण एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है। इसमें उम्र को कम या अधिक नहीं दर्शाया जा सकता। पीड़िता के परिजनों द्वारा एक्स-रे विभाग में तैनात कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.