- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur Accident: बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा युवक की सड़क हादसे में मौत, शादी वाले घर में छ...
Fatehpur Accident: बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा युवक की सड़क हादसे में मौत, शादी वाले घर में छाया मातम
फतेहपुर। बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा बाइक सवार युवक के सामने अचानक नील गाय आ जाने से टक्कर हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
24 वर्षीय फतेबहादुर पुत्र जगदेव निषाद अपनी प्राइवेट नौकरी मुंबई से अवकाश लेकर अपनी बहन की शादी में शामिल होने आया था। शनिवार को दोपहर दो बजे शादी के कार्ड लेकर अपने गांव से चिल्ला निमंत्रण देने जा रहा था। तभी शंकर पुरवा थाना ललौली के पास नीलगाय अचानक बाइक के सामने आ गई।
बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर खेत में बंधे कटीले तार से टकरा गई। जिससे फतेबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से गाजीपुर सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता जगदेव ने बताया कि बेटी सुमित्रा कि शादी कार्ड देने जा रहा था, बेटी कि शादी 28 अप्रैल को असोथर क्षेत्र के जरौली गांव में होनी थी। वहीं भाई छविनाथ समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
