- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- “अब और सहन नहीं… मजबूरी में अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूँ”, इटावा में ब्लैकमेलिंग से परेशान एक छा...
“अब और सहन नहीं… मजबूरी में अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूँ”, इटावा में ब्लैकमेलिंग से परेशान एक छात्र ने की आत्महत्या
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से तंग बीएससी के एक छात्र ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र ने गुरुवार को बताया कि भरथना कस्बा निवासी अभिषेक पाल (25) ने बीती देर शाम पहले जहरीला पदार्थ खाया और फिर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बीएससी का छात्र डेरी चला कर के अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था।
मृतक का आरोप है कि इसी वीडियो को आधार बनाकर दोनों भाई उसे चोरी करने की रिपोर्ट करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 20 लाख रुपये की बड़ी रकम मांग रहे है। वीडियो में अभिषेक का कहना है कि वह दोनों से बार-बार वीडियो डिलीट करने की विनती कर रहा था, लेकिन आरोपी उसे भय दिखाकर दबाव बनाते रहे।
आरोपियों ने उससे पहले ही एक सोने की चेन और 50 हजार रुपये ले लिए थे, मांगने पर नहीं दे रहे थे, जिसकी जानकारी उसके परिचित डंपी को भी थी। लगातार धमकियों, मानसिक उत्पीड़न और अपमान से टूट चुके अभिषेक ने मौत को गले लगाने से पहले अपना बयान रिकॉर्ड कर एक वीडियो बनाया।
वीडियो में वह भावुक स्वर में कह रहा है कि वह अब इस दबाव को सहन नहीं कर पा रहा और मजबूरी में अपनी जान दे रहा है। उसने स्पष्ट रूप से दोनों भाइयों को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मृतक के पिता विजय पाल ने भरथना थाना पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और साथ ही वायरल वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है ताकि मामले के तथ्यों की पुष्टि हो सके। बीएससी छात्र के आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। उन्होंने इस घटना को लेकर के नाराजगी जताते हुए पुलिस से बड़ी और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
