- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- Bijnor News: लिव-इन पार्टनर ने की फौजी की गला दबाकर हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार
Bijnor News: लिव-इन पार्टनर ने की फौजी की गला दबाकर हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार
4.png)
बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में सेना के एक जवान की उसकी लिव-इन पार्टनर द्वारा गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी।
इसके बाद मृतक की मां कांति देवी ने ममता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने गुरुवार को ममता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में ममता ने बताया कि अमित शराब के नशे में उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। इससे परेशान होकर उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसी के तहत उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।