Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा

बाराबंकी: जिले में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक महिला पुलिसकर्मी का अर्धनग्न अवस्था में झुलसा हुआ शव बरामद हुआ। घटना मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास की है। शव की हालत और पहचान छिपाने के तरीके को देखकर पुलिस इसे पूर्व नियोजित हत्या मान रही है।

मृतका 2017 बैच की महिला सिपाही थीं और वर्तमान में उनकी तैनाती सुबेहा थाना, बाराबंकी में थी। वह मूल रूप से सुल्तानपुर जिले की रहने वाली थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला सिपाही रविवार को रामनगर स्थित महादेव मंदिर में ड्यूटी पर गई थीं, लेकिन ड्यूटी के बाद वह वापस नहीं लौटीं। मंगलवार सुबह उनका शव हाईवे किनारे मिला।

यह भी पढ़े - छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात

शव पर तेजाब, अर्धनग्न अवस्था में मिली वर्दी

पुलिस के मुताबिक शव वर्दी में था, लेकिन अर्धनग्न अवस्था और चेहरे पर तेजाब डालने की वजह से पहचान छिपाने की कोशिश साफ नजर आई। शव के पास मृतका की पैंट पड़ी मिली, जिसे बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा पहनाने की बात सामने आ रही है। नेम प्लेट से नाम का अंदाजा लगाया गया, लेकिन पीएनओ नंबर न होने से तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी थी।

साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, मृतका ने वर्ष 2024 में बाराबंकी कोतवाली में तैनात एक साथी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, हालांकि बाद में आपसी सुलह हो गया था। पुलिस को आशंका है कि इसी विवाद के चलते हत्या की साजिश रची गई हो।

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच कराई। उन्होंने कहा कि, "मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।"

IG अयोध्या रेंज का बयान

आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा, "यह प्रथम दृष्टया पूर्व नियोजित हत्या का मामला लग रहा है। मृतका के साथी सिपाही से संबंध होने की पुष्टि हो रही है। फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं और जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।"

यह घटना यूपी पुलिस महकमे के भीतर गंभीर अनियमितताओं और आंतरिक संबंधों की ओर भी संकेत करती है। अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और इसके नतीजों पर टिकी हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.