छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात

बलिया। टी.डी. कॉलेज बलिया एवं मर्यादा पुरुषोत्तम महाविद्यालय, रतनपुरा (मऊ) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिवंगत देवेन्द्र सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मंगलवार को टी.डी. कॉलेज के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभागार में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय (प्रयागराज) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह ने देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र को लेकर एक प्रेरणादायक बात कही।

उन्होंने कहा, "दाई की गोद में पला हुआ नहीं, बल्कि माई की गोद में पला व्यक्ति ही लोकतंत्र को मजबूती देता है।" छात्रसंघ से निकला नेता किसी के पीछे नहीं चलता, उसका तेवर और सोच अलग होती है। स्व. देवेन्द्र सिंह ऐसे ही जमीनी संघर्ष से निकले सच्चे छात्रनेता थे। उन्होंने अल्पायु में ही राजनीति और समाजसेवा के कई आयाम स्थापित किए। उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सामाजिक हितों को प्राथमिकता देते हुए देश और समाज के लिए संघर्ष का रास्ता चुनें।

यह भी पढ़े - नागपंचमी पर अखाड़े में बेटियों का दमखम: वाराणसी में महिला पहलवानों ने दिखाया हुनर, कशिश यादव बोलीं- लड़कियां किसी से कम नहीं

सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि देवेन्द्र सिंह ऊर्जावान, संघर्षशील और छात्रों-नौजवानों की आवाज थे। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राघव सिंह ने उन्हें छात्र राजनीति की पहचान बताया, वहीं अरुण सिंह ने उन्हें विश्वास और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, डॉ. दयालानंद राय, नागेन्द्र बहादुर सिंह झून्नू, सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, मृत्युंजय राय, दिनेश प्रताप सिंह, रणवीर सिंह सेंगर, डॉ. अखिलेश राय, विजय सिंह, अभिजीत तिवारी सत्यम, पंकज राय, उमेश सिंह (प्रधान प्रतिनिधि, सुखपुरा), संतोष सिंह, संजय सिंह, भवतोष पाण्डेय, रविन्द्र यादव, गुड्डू तिवारी, नवीन सिंह, अवनीश सिंह सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता दीपक सिंह ने की। अंत में छात्र नेता अमित सिंह (महामंत्री) ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

टॉपर्स को मिला सम्मान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामाधीन सिंह ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जेएनसीयू की गोल्ड मेडलिस्ट समीक्षा मिश्रा और नीलाक्षी पाण्डेय के साथ-साथ टी.डी. कॉलेज की टॉपर्स - सेजल गुप्ता, अर्पिता सिंह, सोनाली मिश्रा, अंशू सिंह, काजल पाण्डेय, ताहिरा खातून, प्रिया सिंह, आयुषी सिंह, सिम्मी सिंह, शारदा चौबे, शिवानी मिश्र, कन्नन वर्मा, सलोनी गुप्ता, काजल, सृष्टि वर्मा, खुशी वर्मा, प्रियंका यादव और अंशिका पाण्डेय को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा यूपी बोर्ड के टॉपर्स - हिमांशु गुप्ता, मोहित यादव, रिया कुशवाहा, कार्तिक सिंह, सौम्या वर्मा, अदिति, और सीबीएसई बोर्ड सनबीम स्कूल की प्रियंका मौर्य, प्राची चौरसिया, मान्या चतुर्वेदी, श्रेया यादव तथा ज्ञानकुंज एकेडमी की नौरीन शाश्वत को भी सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि सभा था, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाला आयोजन भी बन गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता
हल्दी (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गायघाट डाकबंगला के पास 28 जून को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले...
PNB ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़ रुपये का बीमा लाभ, जानिए कैसे मिला यह लाभ
विद्यालय मर्जर के खिलाफ बलिया में जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कहा - खत्म हो जाएंगे 1.35 लाख सहायक अध्यापक के पद
यूपी को मिला नया मुख्य सचिव, एसपी गोयल की नियुक्ति
Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.