बस्ती: ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद को लेकर दलित को मारा पीटा, एस.पी. सें दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती: गुरूवार को बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर रूधौली थाना क्षेत्र के दुधराक्ष गांव में  टैªक्टर खडा करने के विवाद को लेकर अल्पसंख्यकों द्वारा दलित परिवार के लोगों को मारने पीटने, गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में दोषियों के गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग किया। मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि एसपी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कराया जायेगा।

दुधराक्ष निवासी दलित सुखराम पुत्र दयाराम ने रूधौली थाने में दिये तहरीर में कहा है कि गत 5 मार्च 2024 को घर के सामने टैªक्टर खड़ा करने पर सुखराम ने टोका तो गांव के ही  इरसाद, हैदर पुत्रगण मो. युनूस, फिरोज, मोबीन, बदरूनिशा पत्नी मो. युनूस, मो. युनूस, कमरूनिशा पुत्री मन्जूर अली आदि ने लाठी डंडो से लैश होकर दलित सुखराम, उसके भतीजे नन्दू, पुत्री सीमा व सरिता, भतीजे बैजू पुत्र रामदशरथ आदि को जाति सूचक गालियां देते हुये मारा पीटा। घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करते हुये जान से मारने की धमकी दिया। सुखराम और नन्दू को काफी चोटे आयी है। बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रूधौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर भादवि की धारा 147, 148, 452, 308, 323, 504, 506 अनुसूचित जाति, जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है किन्तु दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़े - UP Crime News: लुटेरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, 10 दिन बाद होनी थी बहन की शादी, खुशियों के घर में पसरा मातम

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विक्की चौधरी, स्नेह पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, सुरेश चौहान, राकेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार, अजय यादव, अनिल कुमार के साथ ही पीड़ित सुखराम, अरविन्द, संतराम, सीमा, सरिता आदि ने एसपी से मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर दलित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही सुरक्षा उपलब्ध कराया जाय।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं
मुंबई। दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय वाली पांच मंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में...
Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ
Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार
कानपुर: शादी तुड़वाने के लिए युवती के ससुराल भेजे आपत्तिजनक मैसेज, धमकियों से सहमा परिवार

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.