- Hindi News
- भारत
- India-Pak Tension: यूपी में मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी, सभी अस्पतालों को अलर्ट, डॉक्टरों की QRT टीम ग...
India-Pak Tension: यूपी में मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी, सभी अस्पतालों को अलर्ट, डॉक्टरों की QRT टीम गठित करने के निर्देश
2.jpg)
लखनऊ: भारत-पाक तनाव के बीच उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी के हालात से निपटने के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों को शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं और मेडिकल स्टाफ को तैयार रहने को कहा गया है।
राजधानी के SGPGI, KGMU, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, और भाऊराव देवरस जैसे प्रमुख अस्पतालों के साथ-साथ 1200 से ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट पर रखा गया है। इन सभी अस्पतालों में लगभग 20,000 बेड, जिनमें ICU और वेंटिलेटर सुविधा भी शामिल है, को तैयार रखने का निर्देश है।
KGMU ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर उत्तर भारत का एक सक्षम आपात चिकित्सा केंद्र है, जहां पर्याप्त दवाइयों, उपकरणों और संसाधनों का भंडारण है। शासन से मिले निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
सरकार की ओर से जरूरी दवाओं, जांच सुविधाओं और चिकित्सा संसाधनों को रिजर्व रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।