- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- Bijnor News: शादी में हंगामा, दूल्हे ने पकड़ा दुल्हन के पिता का गिरेबान, दुल्हन ने तोड़ दी शादी
Bijnor News: शादी में हंगामा, दूल्हे ने पकड़ा दुल्हन के पिता का गिरेबान, दुल्हन ने तोड़ दी शादी

बिजनौर (नंगलासोती): जिले के गांव मायापुरी में एक शादी समारोह उस वक्त तनाव में बदल गया, जब बरात चढ़त के दौरान दूल्हे और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया। हालात इतने बिगड़े कि दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया और बरात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा।
विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी बीच दूल्हा तरुण ने दुल्हन के पिता देवेन्द्र का गिरेबान पकड़ लिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत तो हुआ, लेकिन दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया।
ग्रामीणों ने समझौते की कोशिश में तीन बार पंचायत की और दूल्हे से दुल्हन के पिता से माफी मांगने को कहा, लेकिन जब तरुण ने माफी नहीं मांगी, तो दुल्हन ने भी शादी से साफ इनकार कर दिया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन राधा की तहरीर पर दूल्हे तरुण सहित धर्मेंद्र, कमल सिंह, अरुण और राहुल के खिलाफ मारपीट और अशांति फैलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर शुरुआत में ही संयम रखा जाता तो शादी टूटने तक नौबत न आती।