Ballia News : बिजली की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

हल्दी (बलिया): हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय युवक की जान चली गई। गांव निवासी रवि कुमार राम, पुत्र कमलेश राम, रोज की तरह आरओ प्लांट से पानी लेने गया था। इसी दौरान एक बिजली के पोल को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पोल में पहले से करंट उतर रहा था, जिससे अनजान रवि जैसे ही उसके संपर्क में आया, झटका लगते ही वहीं चिपक गया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों की मदद से किसी तरह उसे पोल से अलग किया और तत्काल उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रवि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, बारात लौटी तो दूल्हे को मनाकर कराई शादी

रवि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उसी पर था। उसके पिता कमलेश राम राजमिस्त्री का काम करते हैं। बेटे की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.