- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- बिना OTP निकाले गए क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपये, खाते से 25 हजार की ठगी, दो एफआईआर दर्ज
बिना OTP निकाले गए क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपये, खाते से 25 हजार की ठगी, दो एफआईआर दर्ज

Kanpur News। शहर में साइबर ठगों ने नई चालबाजी के जरिए दो लोगों को चूना लगा दिया। एक केस में बिना OTP और पुष्टि के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपये निकाल लिए गए, जबकि दूसरे मामले में फर्जी कॉल कर युवक के खाते से 25 हजार की ठगी कर ली गई। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर सेल और संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई है।
दूसरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजादनगर निवासी दिलीप कुमार का है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को किसी शख्स ने उनके परिचित राकेश महाजन की आवाज में कॉल कर बातचीत शुरू की। कॉलर ने खुद को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती बताया और इमरजेंसी में पैसों की मांग की।
ठग ने दावा किया कि वह किसी तीसरे व्यक्ति से दिलीप के खाते में रुपये ट्रांसफर करवा रहा है, जिसे वे आगे बढ़ा दें। कुछ देर बाद फर्जी मैसेज आया कि खाते में पैसे आ गए हैं। इस पर दिलीप ने 25 हजार रुपये उस नंबर पर भेज दिए। बाद में जब खाता चेक किया तो उसमें कोई ट्रांजैक्शन नहीं था। धोखाधड़ी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर सेल और नवाबगंज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि लोग किसी भी अनजान कॉल या ट्रांजैक्शन मैसेज पर तुरंत विश्वास न करें और पहले बैंक या संबंधित व्यक्ति से पुष्टि करें।