- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Weather Update: राजधानी में लौटेगी गर्मी की तपिश कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
UP Weather Update: राजधानी में लौटेगी गर्मी की तपिश कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
2.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी अपना तेवर दिखाने को तैयार है। राजधानी लखनऊ में शनिवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे धूप की तीव्रता और उमस बढ़ती गई। आने वाले दिनों में तेज धूप और लू जैसी गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।
इन जिलों में गरज-चमक के आसार
शनिवार को चंदौली, वाराणसी, मऊ, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, झांसी और बांदा जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के संकेत हैं। इसके अलावा चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में भी मौसम करवट ले सकता है।
तेज हवाओं के साथ बारिश
इस बीच कानपुर, अयोध्या, बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, सोनभद्र और अलीगढ़ में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। इटावा और आगरा में हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रही।