बलिया में कोचिंग जाती किशोरी का अपहरण, आरोपी नाबालिग पर मुकदमा दर्ज, धर्मांतरण की आशंका

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोचिंग के लिए घर से निकली एक 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दूसरे समुदाय के 16 वर्षीय किशोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 11 अक्टूबर को किशोरी रोज की तरह कोचिंग के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े - Chandauli News: धान के खेत में डूबने से सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत, घर लौटते वक्त फिसला पैर

बैरिया के क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि किशोरी की दादी की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तहरीर में यह आशंका भी जताई गई है कि आरोपी किशोर, पीड़िता का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर सकता है। पुलिस के मुताबिक, दोनों एक ही कोचिंग संस्थान में साथ पढ़ते थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.