Barabanki News: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, हड़कंप

सूरतगंज-बाराबंकी। शादीशुदा युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पिता ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

छह साल से प्रेमी के साथ भागकर रह रही थी लखनऊ में 

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एंडौरा गांव निवासी सूरत गोस्वामी की बेटी काजल (25) गांव के ही शादीशुदा युवक विजय गोस्वामी (35) से प्रेम प्रसंग था। करीब छह साल पहले दोनों भाग कर लखनऊ में रहने लगे थे। एक सप्ताह पहले दोनों सूरतगंज आए थे। तभी यहां स्थित अपने पिता के मकान में विजय, युवती के साथ रहने लगा। शुक्रवार सुबह युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। 

यह भी पढ़े - राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बलिया की अंजली तोमर का जलवा

विजय का कहना है कि काजल बीमार चल रही थी। इसी वजह से वह लखनऊ से आकर यहां रहने लगा था। इधर, बेटी की मौत की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे पिता ने युवक विजय पर हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ होगी। 

बेटी के भगाने पर हुआ था एक दूसरे में विवाद

ग्रामीणों के अनुसार रामसूरत ने अपनी बेटी की शादी जनपद गोण्डा के थाना करनैलगंज इलाके के काशीपुर से की थी, लेकिन विजय से प्रेम प्रसंग की वजह से काजल वहां से भाग आई, उसके बाद से दोनों साथ में लखनऊ में रहने लगे थे। मृतक काजल के एक तीन साल की बेटी भी है। रामसूरत और विजय के बीच इसी को लेकर विवाद चल रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड
अदाणी कंक्रीट ने 54 घंटों में मेगा राफ्ट पोर सफलतापूर्वक पूरा किया और धार्मिक संरचना के लिए सबसे बड़े राफ्ट...
पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.