Barabanki News: बाराबंकी में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत, कई घायल

बाराबंकी। जिले में शुक्रवार देर रात से शनिवार तक अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

कोठी थाना क्षेत्र के माधोनगर कस्बे के पास हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर शनिवार रात करीब 2 बजे अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। ग्राम पश्चिम टेडवा निवासी ललित कुमार (20) की मौके पर मौत हो गई, जबकि रुद्र प्रताप सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, गांव में मचा कोहराम

इसी थाना क्षेत्र के कैसरगंज चौराहे पर शनिवार शाम असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जरगांव से अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। नूरापुर निवासी रामनेवल (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

मसौली थाना क्षेत्र के नयागांव में शनिवार रात करीब 11 बजे अज्ञात बस ने किन्ती खनवार कोतवाली देवा निवासी देशराज को टक्कर मार दी। वह ससुराल से घर लौट रहे थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

देवा-चिनहट मार्ग पर राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के सामने टेंपो पलटने से देवा कस्बा के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी राहुल कुमार (24) की दबकर मौत हो गई। मृतक नगर पंचायत में सफाईकर्मी के पद पर तैनात था

रामनगर थाना क्षेत्र के लहडरा मोड़ के पास शुक्रवार रात 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के अनुसार, संभवतः किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली मार्ग पर लाही पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में रायबरेली के बेलवा निवासी जग प्रसाद (45) गंभीर रूप से घायल हो गए।

इकलौते बेटे की मौत से कोहराम

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रानीपुरवा निवासी सहजराम वर्मा का बेटा नरेंद्र वर्मा (30) रक्षाबंधन पर राखी देने सीतापुर के सियारपुर गांव ससुराल गया था। वहां से बहराइच जाते समय थानगांव थाना क्षेत्र के डलिया भरथा के पास उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। गंभीर चोट लगने पर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से घर और ससुराल में मातम पसरा है। पत्नी रेखा, दो बेटों, दो बेटियों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.