Lucknow News: उधार के पैसे मांगने पर युवक ने दोस्त को मारी गोली, आरोपी फरार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के काकोरी क्षेत्र में शनिवार सुबह उधार में दिए गए पैसे वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपने दोस्त को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, मोइनुद्दीनपुर निवासी अनिल कुमार गौतम (25) और गुड्डू उर्फ शैलेंद्र नशे आदि के आदी हैं। शनिवार को गुड्डू अपने परिचित अंकित के साथ आया था, तभी अनिल ने उससे उधार के पैसे मांग लिए। यह बात गुड्डू को नागवार गुजरी और उसने कहा कि अंकित के सामने पैसे की बात न करें। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia Education News : बीआरसी बेरुआरबारी पर शुरू हुआ एफएलएन प्रशिक्षण, शिक्षकों को इन बिंदुओं पर दी जा रही ट्रेनिंग

विवाद के दौरान गुड्डू घर भागा और वहां से अपने पिता की लाइसेंसी 12 बोर डबल बैरल बंदूक लेकर लौटा और अनिल की पीठ पर गोली मार दी। गोली लगते ही अनिल जमीन पर गिर पड़ा, जबकि गुड्डू मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों की मदद से अनिल को सीएचसी काकोरी पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हथियार का लाइसेंस आरोपी के पिता हरिराम के नाम पर है। मामले में एफआईआर दर्ज कर गुड्डू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.