Deoria News: सड़क पर गिरा पुराना पेड़, बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और दो बेटियां गंभीर

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गया वार्ड स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ा पुराना जर्जर पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में बाइक सवार एक ही परिवार आ गया। हादसे में पिता और उनका छह वर्षीय बेटा मौके पर ही मौत के शिकार हो गए, जबकि पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक, मदनपुर निवासी 40 वर्षीय संतोष चौहान पत्नी ममता देवी (32), बेटियां शिवानी (13) और सोनाली (8) तथा बेटा शिवा (6) के साथ राखी बंधवाने के लिए पत्नी के मायके जा रहे थे। दोपहर में पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अचानक पेड़ टूटकर उनकी बाइक पर गिर पड़ा, जिससे सभी लोग दब गए।

यह भी पढ़े - Varanasi News: स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार, बैंक खातों की जांच शुरू

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर सभी को बाहर निकाला और लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने संतोष और उनके बेटे शिवा को मृत घोषित कर दिया, जबकि ममता देवी और दोनों बेटियों को गंभीर हालत में देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

लार थाना प्रभारी उमेश वाजपेयी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पेड़ को सड़क से हटवाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.