Amethi News: पत्नी ने सोते पति की आंख में डाली मिर्च, चाकू से किया हमला, काट दिया प्राइवेट पार्ट, हालत नाजुक

जगदीशपुर/अमेठी: पारिवारिक विवाद के चलते अमेठी जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रविवार तड़के, पत्नी ने पति की आंखों में मिर्च डालने के बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसका प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया।

घटना जगदीशपुर क्षेत्र के मैगलगंज मजरे कचनाव गांव की है। यहां के निवासी अंसार (38) अपने कमरे में हारीमऊ गांव की रहने वाली दूसरी पत्नी नाजनी के साथ सो रहे थे। आरोप है कि भोर करीब 3 बजे नाजनी ने पहले अंसार की आंख में मिर्च डाली, फिर चाकू से कई वार किए और नाजुक अंग काटकर अलग कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी पत्नी कमरे से बाहर निकलकर भाग चुकी थी। गंभीर रूप से घायल अंसार को 108 एंबुलेंस से जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया।

पहली पत्नी से संतान नहीं, दूसरी से विवाद

पीड़ित के भाई सूफियान के अनुसार, अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या जिले की शब्तुन से हुई थी, लेकिन संतान न होने पर आठ माह पहले नाजनी से दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी अक्सर धमकी देती थी और शनिवार रात भी दोनों में विवाद हुआ था। आशंका के चलते अंसार देर रात तक जागते रहे, लेकिन सोने के बाद हमला हो गया।

सूचना पर थाना प्रभारी विधान चंद यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नाजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.