मैनपुरी गोलीकांड: 13 दिन बाद टूटा दिव्यांशी का संघर्ष, मंदिर में प्रेमी ने मारी थी तीन गोलियां

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंदिर में गोली लगने से घायल युवती दिव्यांशी ने 13 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद सैफई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार को उसका अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में किया गया।

घटना 26 जुलाई की है, जब दिव्यांशी पूजा के लिए मंदिर गई थी। तभी एकतरफा प्रेम में पागल आशिक राहुल ने मंदिर में घुसकर उसके शरीर में तीन गोलियां दाग दीं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात DSC जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

पुलिस उपाधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दिव्यांशी की मौत के बाद आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी। साथ ही, मृतका के परिजनों को आरोपी पक्ष से मिल रही धमकियों की भी जांच हो रही है। परिजनों का आरोप है कि राहुल का पिता आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

दिव्यांशी के इलाज के दौरान खून की आवश्यकता पड़ने पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की पहल पर 13 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सकी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.