Flood in Ballia : बाढ़ पीड़ितों के बीच सपा विधायक ने बांटे तिरपाल, लिया हालचाल

Ballia News: बैरिया के सपा विधायक जयप्रकाश अंचल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रिय हैं। पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत विधायक ने बैरिया तहसील के गंगा पार चक्की नौरंगा समेत इस पार के गांवों का दौरा किया और बाढ़ एवं कटान पीड़ितों से मुलाकात की।

चक्की नौरंगा में उन्होंने प्रत्येक परिवार को एक-एक तिरपाल वितरित किया और दोनों समय भोजन की व्यवस्था कराई। विधायक ने घर-घर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद कटान प्रभावित परिवारों को आवासीय पट्टा और आवास दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia Breaking: शराब पीने से मना करने पर होटल में मारपीट व चाकूबाजी, मैनेजर समेत तीन घायल, एक वाराणसी रेफर

इस दौरान संजय चौधरी, किसुन पासवान, प्रधान उमेश यादव, सुरेश राम, अमित पाल, संजय यादव बबलू, नीरज राम, शशि भूषण यादव, अनील यादव, प्रमोद यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजनाथ यादव, बृजेश यादव, शेखर यादव, मनान, गोलू, ऋषिकेश और उत्तम यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.