Ballia News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, गांव में मचा कोहराम

Ballia News: बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बालक शाम के वक्त शौच के लिए घर से बाहर गया था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, गौरा गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र सत्यम (10) रोज की तरह शौच के लिए खेत की ओर गया था। इसी दौरान वह पास ही मौजूद एक गहरे और पानी से लबालब भरे गड्ढे में गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, वह डूब चुका था। ग्रामीणों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और परिजन उसे गंभीर हालत में रसड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया : शहीद विनोद राय की श्रद्धांजलि सभा और तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी — उपेंद्र तिवारी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फेफना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.