दौसा में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की टक्कर से 3 युवतियों समेत 5 की मौत

दौसा। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर शुक्रवार शाम सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब लोहे के गर्डर से भरा एक अनियंत्रित ट्रेलर कैलाई-दुब्बी गांव के पास हाईवे पर भरतपुर रोड साइड चल रही कार से टकरा गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार कोचिंग संचालक यादराम मीणा (36) निवासी भजेड़ा, टोंडाभीम (करौली) और मोनिका मीणा (18) निवासी खोहरी खोचपुरी (महुवा) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मुकेश महावर (24), अर्चना मीणा (20) और वेदिका मीणा (20) को दौसा से जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - खरगोन: पिता ने पार की हैवानियत की हदें, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर बनाया गर्भवती, जन्मी बच्ची को झाड़ियों में फेंका

पुलिस के अनुसार, मृतक यादराम महुवा में कोचिंग सेंटर चलाते थे और परीक्षा दिलवाकर चारों को जयपुर से गांव वापस ला रहे थे। हादसे के बाद मृतकों के गांवों में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.