Ballia News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए सहतवार थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव का निवासी अनिल चौहान (35) पांच अगस्त से लापता था। छह अगस्त की सुबह उसका शव चकनी पुल के नीचे मिला, जिसकी गर्दन पर चोट के गहरे निशान थे।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: युवती के घर में घुसकर मुंह दबाया, शोर मचाने पर छूरी मारने की दी धमकी

अनिल की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी अनिता देवी और अनिता के प्रेमी दिलीप चौहान के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.