Ballia Breaking: शराब पीने से मना करने पर होटल में मारपीट व चाकूबाजी, मैनेजर समेत तीन घायल, एक वाराणसी रेफर

Ballia News: जिले में दबंगई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा घटना सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती, हनुमानगंज स्थित महादेवा होटल की है, जहां शनिवार रात शराब पीने से मना करने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने होटल मैनेजर और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

मारपीट और चाकूबाजी में होटल मैनेजर समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की गंभीर हालत देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Kanpur Double Murder: लूट के बाद किन्नर और भाई की बेरहमी से हत्या, अलमारी टूटी, सामान बिखरा मिला

थानाध्यक्ष सुखपुरा सुशील कुमार दूबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.