बाराबंकी : किसान की हत्या कर पुआल में छिपाया शव, भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

बाराबंकी/फतेहपुर : मीननगर गांव में एक किसान की बेरहमी से हत्या कर उसका शव पुआल के ढेर में छिपा दिया गया। मौके पर मिले हालत से साफ दिखाई दे रहा था कि मृतक ने अपनी जान बचाने के लिए पूरी कोशिश की थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मीननगर निवासी राजमल यादव (45) सोमवार को अपने भाई लालजी के घर हो रहे ढोल पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और घर पर ही रुके थे। रात करीब 11 बजे जब उनकी पत्नी लौटी, तो राजमल ने पानी मांगा और शौच के लिए बाहर निकल गए। इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं आए।

यह भी पढ़े - Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मीननगर–बड्डूपुर मार्ग स्थित महंत कुटी के पास पुआल के ढेर के पास एक शव देखा। पहचान करने पर शव राजमल का निकला। उनके गले पर नुकीली वस्तु से हमला किए जाने के निशान मिले, हाथ की उंगलियां भी क्षतिग्रस्त थीं। शर्ट के बटन खुले मिले और पास में चप्पल व प्लास्टिक का लोटा भी पड़ा था।

आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को यहां लाकर फेंका गया, क्योंकि मृतक की पीठ पर धूल-मिट्टी चिपकी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि राजमल मेहनती और सरल स्वभाव के थे और किसी से कोई विवाद नहीं था।

राजमल करीब छह बीघा कच्ची जमीन के काश्तकार थे और खेती-मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में पत्नी सीतापति, पुत्र शिवराज उर्फ प्रिंशू और विवाहित पुत्री नैन्सी शामिल हैं।

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ जगतराम कनौजिया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.