बाराबंकी : भूरा, लकी थापा, प्रवेश और बाबा लाड़ी ने अपने-अपने मुकाबलों में हासिल की जीत

मसौली/बाराबंकी। ग्राम शहाबपुर स्थित कमल पैलेस में बुधवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा और हनुमानगढ़ी अयोध्या से आए महंत श्री श्री 1008 पूज्य बलरामदास जी महाराज ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

महंत बलरामदास ने कहा कि पहलवानी ग्रामीणों की शान है और यह गांवों में आज भी सबसे प्रिय खेल है। पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की पुरानी परंपरा है और यह स्वास्थ्य व परिश्रम से जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़े - बलिया: मंत्री संजय निषाद को ‘सद्बुद्धि’ मिले, भाजपा नेता के नेतृत्व में हुआ बुद्धि-शुद्धि हवन

वहीं, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव ‘राजू’ ने पहलवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि हार के बाद ही जीत है, और निराश न होकर नयी तैयारी के साथ मुकाबले में उतरना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर के इस दंगल में विभिन्न राज्यों और नेपाल के पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहली कुश्ती जम्मू-कश्मीर के भूरा और राजस्थान के बादल के बीच हुई, जिसमें भूरा विजेता रहे।

वहीं, नेपाल के लकी थापा ने राजस्थान के बिल्ला को मात दी। पंजाब के पहलवान प्रवेश ने रोहतक के फौजी को हराया, जबकि हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा लाड़ी ने पंजाब के जग्गा सरदार को चित किया। अंतिम मुकाबले में नेपाल के लकी थापा और राजस्थान के ठाकुर जल्लाद सिंह की कुश्ती बराबरी पर रही। इसी तरह हरियाणा के सोनू और जम्मू-कश्मीर के भूरा की कुश्ती भी संतुलित रही।

दंगल के पहले दिन आस-पास के गांवों से उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की विशेष निगरानी में मुकाबले संपन्न हुए। आयोजक शौरभदास महाराज, मनीष सिंह, विकास यादव, कमल जयसवाल, तुषार जयसवाल, शशि भुर्जी, शौरभ मौर्य, आयुष भट्ट और ज्ववाद खान सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, IVRI और सर्किट हाउस में अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, IVRI और सर्किट हाउस में अधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हैं। आईवीआरआई, सर्किट हाउस पर अधिशासी...
गोरखपुर : CM योगी ने युवाओं को दी नसीहत, ड्रग्स और स्मार्टफोन की लत से दूर रहने की जरूरत
बाराबंकी : पहली बार खेत पर किसानों से सीधे संवाद करेंगे CM योगी, हजारों किसानों के शामिल होने की तैयारी
बाराबंकी : भूरा, लकी थापा, प्रवेश और बाबा लाड़ी ने अपने-अपने मुकाबलों में हासिल की जीत
रायबरेली : ट्यूशन पढ़ने गई अधिवक्ता की बेटी का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने दिया धमकी भरा संदेश, “बेटी को बचा सकती हो तो बचा लो”
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.