फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, 18 जुलाई को गुजरात से आया था घर

सहतवार,बलिया: शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के बिसौली गाँव में एक युवक ने कमरे में लगे पंखे के हुक में फाँसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया।

सहतवार,बलिया: शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के बिसौली गाँव में एक युवक ने कमरे में लगे पंखे के हुक में फाँसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली गाँव निवासी राजकुमार वर्मा 35 पुत्र मूनन वर्मा शुक्रवार की शाम अपने घर के सदस्यों के साथ भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया और अपनी पत्नी अकिंता से कहा कि तुम छत‌ पर जाकर सो जाओ। जब उसकी पत्नी शनिवार की सुबह करीब 5: 30 बजे नीचे आई तो दरवाजे खोलवाने लगी, लेकिन अन्दर से कोई अवाज़ नहीं आई तो खिड़की पर लगा पर्दा हटाकर देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगी। महिला की रोने की आवाज सुन जग गए और खिड़की के तरफ देखा तो उनके होश उड़ गये।

यह भी पढ़े - डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, लापरवाही पर दो लेखपाल और एक कानूनगो पर कार्रवाई

क्या कर्ज या जमीन के बंटवारे से था परेशान

इसके बाद पडो़स के पूर्व प्रधान टीके सिह को अवाज लगाई। अवाज सुनकर पूर्व प्राधन मौके पर पहुँच गए और युवक को पंखे के हुक में कपड़े का फंदा के सहारे लटका हुआ देख भौचक रह गए। आनन फानन में घर के लोग दरवाजा तोड़कर उसे हुक से नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना सहतवार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक का एक पुत्र व एक पुत्री है।

मौत के पीछे कौन जिम्मेदार, कर्ज या जमीन बंटवारा

मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार गुजरात में काम करता था। वह 18 जुलाई को अपने गाँव आया था। मृतक की पत्नी अकिंता का कहना है की जमीन के बटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता‌ था। वहीं उसके पिता का कहना है कि ससुराल‌ से राजकुमार आया तो कहने लगा कि समुह का कर्ज भरना है। इतना कमाई नहीं हो पा रही है की कर्ज भर‌ पाये। जिस पर मैंने कहा कि खेत गिरवी रखकर पैसे का इन्तजाम किया जायेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता Ballia News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवकों के परिजनों को मिले तीन-तीन लाख रुपये, कंपनी ने मानवता के नाम पर दी सहायता
हल्दी (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गायघाट डाकबंगला के पास 28 जून को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले...
PNB ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बलिया के पुलिसकर्मी की पत्नी को दिया एक करोड़ रुपये का बीमा लाभ, जानिए कैसे मिला यह लाभ
विद्यालय मर्जर के खिलाफ बलिया में जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कहा - खत्म हो जाएंगे 1.35 लाख सहायक अध्यापक के पद
यूपी को मिला नया मुख्य सचिव, एसपी गोयल की नियुक्ति
Ballia News : पुलिस को देखते ही भागने लगा अमन, तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.