- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, लापरवाही पर दो लेखपाल और एक कानूनगो पर कार्रवाई
डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, लापरवाही पर दो लेखपाल और एक कानूनगो पर कार्रवाई

बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया, जहां आम जन की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान 120 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
भूमि विवाद और अवैध कब्जे पर सख्ती
वहीं, ग्राम सुरही में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत पर डीएम ने निर्माण को सीज कर खाली कराने के निर्देश दिए।
विद्युत और विकास कार्यों पर निर्देश
बिजली विभाग से जुड़ी शिकायतों पर डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत और खंड विकास अधिकारी को मौके पर जाकर जांच रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करने का आदेश दिया। साथ ही, डीएम ने कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम शिकायतों का मौके पर जाकर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करे।
लापरवाही पर लेखपाल और कानूनगो पर कार्रवाई
कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम दुबहड़ के लेखपाल अभिनंदन, ग्राम सिंदुरिया के लेखपाल चंद्रहास और ग्राम हल्दी के कानूनगो नंद कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह को दिए गए। डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले
डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रक्रिया में लाया जाए और पात्र लोगों को लाभ दिलाया जाए।
गोंड समुदाय ने सौंपा ज्ञापन
संपूर्ण समाधान दिवस पर गोंड समुदाय के लोगों ने डीएम को गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिया कि जिनके पास उचित प्रमाण और साक्ष्य हों, उनका एसटी प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम सदर, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, डीडीओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।