- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- ‘फेफना खेल महोत्सव’ की ट्रॉफी का अनावरण, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने साझा किए कार्यक्रम के महत्वप...
‘फेफना खेल महोत्सव’ की ट्रॉफी का अनावरण, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने साझा किए कार्यक्रम के महत्वपूर्ण संदेश
बलिया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले फेफना खेल महोत्सव का फाइनल ऐतिहासिक होगा। युवा प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले 'फेफना खेल महोत्सव' के ग्रैंड फाइनल मुकाबले का आयोजन नरही खेल मैदान पर 17 से 20 दिसंबर तक किया जाएगा। खेल समारोह का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं अध्यक्षता भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय करेंगे। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव होंगे।
फेफना विधानसभा के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किए जाने वाले इस खेल समारोह का आयोजन गत 15 नवंबर से अनवरत चल रहा है। विधानसभा की सभी न्याय पंचायतों से कुल आठ क्लस्टर बनाए गए थे, जिनमें दो दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन क्लस्टर प्रतियोगिताओं की क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी के जूनियर, सीनियर, बालक-बालिका वर्ग की विजेता टीमें तथा एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 17 से 20 तक आयोजित होने वाले ग्रैंड फाइनल में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। कुश्ती, शतरंज, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता सीधे खेल महोत्सव के फाइनल में होगी।
'आपका नेता आपके घर' पदयात्रा 15 से
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफना विधानसभा की पदयात्रा कार्यक्रम 15 दिसंबर को प्रारंभ करेंगे। पूर्व मंत्री द्वारा 'आपका नेता आपके घर' के नारे के साथ 2008 में शुरू हुई यह पदयात्रा प्रत्येक वर्ष दिसंबर जनवरी के माह में की जाती है। उक्त पदयात्रा के दौरान पूर्वमंत्री अपनी कर्मभूमि फेफना विधानसभा के प्रत्येक घर तक पहुंचते हैं। यात्रा के दौरान विधानसभा के निवासियों का कुशलक्षेम लेते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण व समाजिक विषयों पर कार्ययोजना बना कर प्राथमिकता के आधार पर जनसरोकार के कार्यों की पहल की जाती है। 15 दिसंबर से शुरू हुई यह पदयात्रा 31 दिसंबर तक चलेगी।
मंगलवार की देर शाम फेफना विधानसभा के मंडल अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पदयात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर जाति धर्म के लोगों तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचना तथा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के भाव के साथ काम करना हम सभी की प्राथमिकता है। गांव, गरीब, मजदूर, किसान व युवाओं के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि हम सुनिश्चित करें कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आधी आबादी को मिले।
