बलिया में ट्रेलर की टक्कर से दर्दनाक हादसा: पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल

बलिया। बेल्थरारोड मार्ग पर बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवानगर चट्टी के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर कस्बे के बालूपुर निवासी प्रमोद बरनवाल (52) अपनी पत्नी पूनम देवी (48) के साथ बाइक से लार रोड स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वे नवानगर चट्टी के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - UP Codeine Syrup Case : SIT जांच में शैली ट्रेडर्स का ड्रग लाइसेंस फर्जी निकला, 50 करोड़ के लेन-देन की होगी पड़ताल

आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पूनम देवी को मृत घोषित कर दिया। प्रमोद बरनवाल की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.