UP Codeine Syrup Case : SIT जांच में शैली ट्रेडर्स का ड्रग लाइसेंस फर्जी निकला, 50 करोड़ के लेन-देन की होगी पड़ताल

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र पुलिस की एसआईटी टीम की जांच में कोडीन युक्त सिरप के अवैध व्यापार के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल द्वारा झारखंड में संचालित फर्म शैली ट्रेडर्स का ड्रग लाइसेंस और गोदाम का लाइसेंस फर्जी पाया गया, साथ ही जिले के संबंधित फर्मों के खाते में हुए 50 करोड़ के लेन-देन की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया कि एसआईटी टीम की जांच में शैली ट्रेडर्स रांची झारखंड का ड्रग लाइसेंस और गोदाम का लाइसेंस फर्जी पाया गया है। आरोपियों द्वारा झारखंड के औषधि विभाग से दोनों लाइसेंस प्राप्त करने के लिए दिया गया गोदाम का किरायेदारी प्रपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फर्जी थे।

यह भी पढ़े - बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देखते ही मां बेसुध, कांपते हाथों से पिता ने दी मुखाग्नि

उन्हाेने बताया कि एसआईटी द्वारा माँगी गई सूचनाओं के जवाब में सहायक निदेशक, रांची द्वारा उक्त जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सहायक निदेशक ने झारखंड के थाना धुर्वा रांची में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। दर्ज कराये गये मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि शैली ट्रेडर्स द्वारा ड्रग लाइसेंस और गोदाम के लाइसेंस प्राप्त करने के लिए विभाग को धोखे में रखा गया और तथ्यों को छुपाया गया।

जांच में एस आई टी ने पाया कि शुभम जायसवाल और भोला प्रसाद जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स द्वारा सप्लाई किए गए नशीले फेंसाडील के कारोबार बांग्लादेश की सीमा के पास सिलीगुड़ी , दार्जिलिंग और पश्चिम बंगाल तक पाए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त के संबंध में एन सी बी सिलीगुड़ी द्वारा पंजीकृत मुक़दमा विवेचनाधीन है। 

एसपी ने बताया कि उक्त मामले में वांछित शुभम जायसवाल और विशाल उपाध्याय के विरुद्ध पूर्व में ही लुक आउट नोटिस जारी कराई जा चुकी है उनके अतिरिक्त एक अन्य वांछित अभियुक्त निशांत कुमार गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता के विरुद्ध भी लुक आउट नोटिस जारी करायी गई है। उन्होंने बताया कि एबाट कंपनी से शैली ट्रेडर्स को भेजे गए कफ़ सिरप की शीशियों की संख्या एवं परिवहन का विवरण मांगा गया है।

इसके साथ ही एस आई टी सोनभद्र द्वारा अन्य संलिप्त व्यक्तियों एवं फ़र्मों की भी जांच की जा रही है तथा अग्रिम कार्यवाही जारी है। एसपी ने बताया कि शुभम जायसवाल के शैली ट्रेडर्स के सोनभद्र से संबंधित फर्जी फर्मों के खातें में एक-एक वर्ष में करीब 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया जाना पाया जा रहा है, जिसकी जांच एसआईटी सोनभद्र द्वारा की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा एडीएम ने रात में रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कड़ाके की ठंड में बलिया की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बलिया। पूरे प्रदेश की तरह बलिया भी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पिछले एक सप्ताह से...
बेवफा पत्नी की हैवानियत: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ग्राइंडर से शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया
UP: रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक अध्यापक रंगे हाथ गिरफ्तार
जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, रंजिश में अज्ञात बदमाशों की फायरिंग; हालत गंभीर
गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी, कश्मीर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़; पर्यटन को मिली नई रफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.