आजमगढ़ में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, एडीएम बोले—दुनिया के अधिकांश अमीर इंजीनियर ही बने

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के हर्रा की चुंगी स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ तथा राजकीय पॉलिटेक्निक भिलिहिली, आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) / एडीएम आपदा प्रबंधन गंभीर सिंह रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दुनिया में जितने भी सबसे अमीर लोग हुए हैं, उनमें अधिकांश इंजीनियर हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करने और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े - UP News: मध्यांचल में बिजली चोरी बड़ी समस्या, 98,840 मामलों में 1,229 करोड़ रुपये का बकाया, वसूली बनी चुनौती

संस्थान के प्रधानाचार्य बीएन चौधरी ने मुख्य अतिथि को कैप एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। इसके बाद प्रधानाचार्य बीएन चौधरी ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

800 मीटर दौड़ के परिणाम

800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में शिव कुमार यादव (इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, राजकीय पॉलिटेक्निक भिलिहिली, विश्वसरैया हाउस) ने प्रथम स्थान, अंकित चौहान (इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, राजकीय पॉलिटेक्निक भिलिहिली, विश्वसरैया हाउस) ने द्वितीय स्थान तथा प्रिंस यादव (इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, राजकीय पॉलिटेक्निक भिलिहिली, विश्वसरैया हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में पूर्णिमा मौर्या (यांत्रिक अभियंत्रण, सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़, भाभा हाउस) ने प्रथम स्थान, मुस्कान विश्वकर्मा (इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़, विश्वसरैया हाउस) ने द्वितीय स्थान तथा अंशिका यादव (सिविल अभियंत्रण, राजकीय पॉलिटेक्निक भिलिहिली, रामानुजन हाउस) एवं सत्यम यादव (इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण, राजकीय पॉलिटेक्निक भिलिहिली, विश्वसरैया हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खुशी प्रजापति को किया गया सम्मानित

संस्थान की सिविल अभियंत्रण अंतिम वर्ष की छात्रा खुशी प्रजापति को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026’ में प्रतिभाग करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर परिश्रम कर भविष्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर देश-विदेश में संस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कुलभूषण सिंह, डॉ. साधना मौर्य, डॉ. रागिनी यादव, श्रुति सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: खराब प्रदर्शन करने वाले 20 जिलों को नोटिस, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश UP News: खराब प्रदर्शन करने वाले 20 जिलों को नोटिस, मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश
लखनऊ: फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए...
मैराथन धावकों के लिए जगह-जगह सक्रिय रहा बीसीडीए
बलिया की पत्रकारिता जगत को गहरा आघात, वरिष्ठ पत्रकार ‘प्रमोद बाबा’ का निधन
Ballia Marathon: फुल मैराथन में इथोपिया के फिरोनिशा विजेता, हाफ मैराथन में पंकज ने मारी बाज़ी 10 किमी में प्रिंस राज मिश्र और 5 किमी दौड़ में सोनी रहीं अव्वल
मैराथन के खास सितारे बने बलिया के ये दो धावक, परिवहन मंत्री ने ऐसे बढ़ाया उत्साह
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.