बलिया में कोचिंग सेंटर से शिक्षक की बाइक चोरी

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के देवराज ब्रहम मोड़ के पास एक कोचिंग संस्थान के सामने खड़ी बाइक शुक्रवार को उचक्कों ने उड़ा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 नम्बर पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।

दोकटी थाना क्षेत्र के सूर्यभानपुर निवासी आनंद श्रीवास्तव अपनी हीरो ग्लेमर बाइक खड़ी कर एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ा रहे थे। दोपहर में बाइक को उचक्कों ने उड़ा लिया। पढ़ा कर घर जाने के लिए बाइक के पास पहुंचने पर बाइक गायब थी।

यह भी पढ़े - Ballia School Closed: ठंड के चलते बलिया में दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी, कक्षा 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद

घटना की जानकारी पीड़ित ने 112 नंबर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खगांलने मे जुट गयी। घटना के सम्बंध में एसएचओ धर्मवीर सिंह ने पूछने पर बताया कि बाइक चोरी की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई होगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरो का पता लगाया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.