Sunbeam School Ballia: शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों ने बढ़ाया ज्ञान, काशी साहित्य कला उत्सव में लिया भाग

बलिया: शिक्षा के साथ-साथ शैक्षिक भ्रमण बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहद जरूरी है। यह न केवल इतिहास, सभ्यता और कला को समझने का अवसर देता है, बल्कि महान हस्तियों से सीखने और प्रेरणा लेने का भी जरिया बनता है।

इसी कड़ी में Sunbeam School Ballia के जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों को काशी साहित्य कला उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। यह लिटरेचर फेस्टिवल 7 से 9 मार्च तक ताज गंगेज, वाराणसी में आयोजित हुआ, जहां देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित थीं।

यह भी पढ़े - Ballia News: मुठभेड़ में पकड़ा गया जानलेवा हमले का आरोपी, पुलिस की गोली से घायल

छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों और लेखकों से संवाद किया। अंग्रेजी कविताओं से दुनिया में पहचान बना चुके अश्वनी सर ने 'चेक बुक हुआ मेमोरी' रचना पर विस्तार से चर्चा की। न्यूयॉर्क से आईं कवयित्री जैनेट रोजफ से आधुनिक कविता के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने चित्रकला, प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों का भी आनंद लिया।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र स्वर्वेद महामंदिर भी गए, जहां उन्होंने शिल्पकला और वास्तुकला की अनूठी विरासत को नजदीक से देखा और ध्यान भी किया।

इस दौरे में हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, मोनिका दुबे, नवचंद्र तिवारी, अरविंद यादव, विशाल सिंह, सत्येंद्र वर्मा, अभिजीत विश्वास, स्वर्णिमा द्विवेदी, अमिता राव, नफीसा बानो, अनुराग, पूजा पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह और प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह हमेशा छात्रों को नई जानकारियों और अनुभवों से समृद्ध करने के लिए तत्पर रहते हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.