मण्डलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता : बलिया के खिलाड़ियों का चयन 10 फरवरी को, प्रतिभागिता जरूरी

Ballia News : शैक्षिक सत्र 2023-24 की मण्डलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता 12 फरवरी 2024 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होगी, लेकिन उससे पहले 10  फरवरी 2024 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बलिया के उच्च प्राथमिक वर्ग के जनपदीय बालक एवम बालिका टीमों हेतु खिलाड़ियों का चयन पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। चयनित खिलाड़ियों की टीमें ही मण्डलीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी। 

प्रतियोगिता में जनपद बलिया के प्रतिभाग के लिए सभी खेलों की टीम प्राथमिक संवर्ग में जनपदीय रैली के विजेता एवं उपविजेता टीम, जिनकी जन्मतिथि 31.12.2013 के बाद हो तथा उच्च प्राथमिक संवर्ग में प्रतिभावान और अर्ह सभी खेलों के खिलाड़ियों (बालक तथा बालिका),  जिनकी जन्मतिथि 31.12.2010 के बाद की हो को चयन प्रक्रिया में प्रतिभागिता जरूरी है। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री

सभी खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना विवरण भरेंगे तथा फोटो संबन्धित प्रधानाध्यापक एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित होगा। प्रतिभागिता के लिए खिलाड़ियों को नगर पालिका अथवा खण्ड विकास अधिकारी अथवा रजिस्ट्रार पंजीकरण- जन्म व मृत्यु द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति पात्रता फार्म के साथ संलग्न होगा।

बी.एस.ए. मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सम्बंधित शिक्षा क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रमाणित पात्रता फार्म, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की सत्यता का परीक्षण कर निर्धारित तिथि एवं स्थल पर पूर्वाहन 10 बजे उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। मण्डलीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी दिनाँक 15 से 17 फरवरी 2024 तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

खबरें और भी हैं

Latest News

बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… ओयो जैसे होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल
Bijnor News: बिजनौर जनपद के नूरपुर नगर में कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में कथित रूप से देह व्यापार का अवैध...
लखनऊ : प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की हड़ताल, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
उन्नाव : प्राथमिक विद्यालय में हंगामा, रसोइयों और सहायक अध्यापिका में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
बलिया : 12 साल से लंबित वरासत पर डीएम सख्त, लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि
गोरखपुर : नाबालिग छात्रा ने स्कूल बस चालक से की शादी, पकड़े जाने के डर से दोनों ने खाया जहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.