- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ स...
बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण व दानपेटी पर हाथ साफ
बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर में चोरों ने एक बार फिर आस्था को निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर देवी-देवताओं के आभूषण और दानपेटी चोरी कर ली। घटना की जानकारी शनिवार सुबह उस समय हुई, जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे।
छाता गांव के बड़ा पोखरा के पास स्थित भजनाश्रम मंदिर के पुजारी राजकुमार दुबे ने बताया कि वह शुक्रवार शाम पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का ताला बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुजारी के अनुसार, चोर मां दुर्गा की प्रतिमा से मंगलसूत्र, राधा-कृष्ण, गणेश जी और माता रानी की प्रतिमाओं से चांदी के चार मुकुट सहित दानपेटी चुरा ले गए। चोरी के बाद दानपेटी को तोड़कर पास के खेत में फेंक दिया गया था।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर गहन छानबीन की। हालांकि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए, जिससे जांच में दिक्कत आई। थाना प्रभारी वंश बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीण अभिषेक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
